जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने एमबीए चौथे सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की तिथि की घोषणा कर दी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी है. एमबीए चौथे सेमेस्टर (सत्र 2019-21) का परीक्षा फॉर्म आगामी 27 जून से भरा जायेगा. बिना फाइन के फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है. परीक्षा शुल्क 1600 रुपये है. 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 8 से 11 जुलाई तक फॉर्म भरा जा सकेगा. परीक्षा फार्म कोल्हान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.kuuniv.in और http://www.kolhanuniversity.com जाकर आनलाइन भरना होगा. विस्तृत जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यह जानकारी कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से दी गयी है.