चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) परिसर में छात्र प्रतिनिधियों ने सोमवार को केयू के कुलपति के खिलाफ जेट पर जमकर नारेबाजी की. वहीं उन छात्रों ने विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिये धरना-प्रदर्शन भी किया. इसमें केयू के विभिन्न कॉलेजों के लगभग पांच हजार से अधिक छात्र उपस्थित है. पिछले चार घंटों से छात्रों का प्रदर्शन जारी है. वहीं शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिये छात्रों ने जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों को भी शामिल किया है. विद्यार्थियों की मांग है कि यूजी और पीजी के फाइनल सेमेस्टर के विद्यार्थियों को जल्द से जल्द प्रमोट किया जाये. वहीं इस दौरान छात्र प्रतिनिधियों के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. जिसे छात्र बहिष्कार करते है. वहीं विद्यार्थियों को मांग है कि इस निर्णय को अगर विश्वविद्यालय वापस नहीं लेता है तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन होगा. विद्यार्थियों का कहना है कि जब-तक छात्र संघ का चुनाव नहीं हो जाता तब तक छात्र प्रतिनिधियों का अधिकार बनी रहेगी. इस प्रदर्शन से चाईबासा-झींकपानी बाईपास जाम रहा. प्रदर्शन को देखते हुए केयू के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा ने विद्यार्थियों की मांगे गेट पर आकर सूनी है. वहीं उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही विद्यार्थियों की मांगे पूरी होगी. इसके पश्चात उन्होंने छात्र संघ का चुनाव करने की भी बात कही है. वहीं अन्य मांगों को लेकर विद्यार्थियों को आश्वासन मिला है.