
जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के पीजी विभाग में कार, मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड का निर्मण एक बार फिर से प्रारंभ किया गया है. इसे तैयार करने के लिए विवि की ओर से 10 लाख रुपये के फंड की भी स्वीकृति मिली है. विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के मुताबिक निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. इसके साथ ही यह दो महीने में बन कर तैयार हो जाएगा. गौरतबल है कि कोल्हान के पीजी विभाग में वाहनों को पार्क करने का कोई स्थान नहीं बनाया गया है. जिससे शिक्षको व छात्रों को वाहन खड़ा करने में काफी परेशानी होती थी. इससे पांच वर्ष पूर्व ही एक वाहन खड़ा करने का स्टैंड तैयार किया गया था. परन्तु पिछले साल तितली तूफान के कारण स्टैंड का शेड टूट गया था. जिसके बाद इसे फिर से निर्माण करने की मांग उठी है.