
जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के 124 एनसीसी कैडेटों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। उन्हें यह सम्मान खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर सिविल सर्जन डा. महेश्वर प्रसाद ने प्रदान किया। ये कैडेट्स 19 से 21 जनवरी तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान में टाटानगर रेलवे स्टेशन पर विशेष शिविर लगाकर 60 घंटे तक दिन-रात बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में लगे थे। इनके साथ उक्त कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज कैप्टन डॉ. आर के चौधरी को विशेष रुप से प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कैप्टन डा. चौधरी के कुशल संयोजन में ही कैडेट टाटानगर रेलवे स्टेशन एवं चलती ट्रेन में सफर कर बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने में लगे थे।इस मौके पर डीआरसीएचओ डा. बीएन उषा, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के रूप में प्रो. विनय कुमार गुप्ता, डा, दीपंजय श्रीवास्तव, प्रो. अरविन्द पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । वहीं एनसीसी कैडेटों के इस उत्कृष्ट राष्ट्रीय सेवा कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अधिकारी कर्नल वीएस पनाग एवं प्राचार्य डा. अमर सिंह ने प्रसंता व्यक्त करते हुए कैप्टन डॉ आर के चौधरी समेत इस अभियान में लगे सभी कैडेट्स को बधाई दिया।