
लोहरदगा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अंतरिक्ष विभाग भारत सरकार, अंतरिक्ष भवन बंगलुरु के द्वारा लोहरदगा के शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र सौर्यम राज का चयन यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम इसरो के लिए किया गया है। यह प्रोग्राम पूरे भारतवर्ष के युवाओं में स्पेस रिसर्च के प्रति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया जाता है। इसमें देशभर के अनेक युवा छात्र शामिल होते हैं। जिसमे पूरे भारतवर्ष में 150 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। प्रत्येक राज्य से 3 विद्यार्थी का चयन करना सुनिश्चित होता है। जिसमें सौर्यम राज पूरे भारत में 20वां स्थान को प्राप्त कर स्टेट से इकलौता यंग साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए चयनित हुए हैं। शौर्यम के इस अचीवमेंट के लिए उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल , सचिव श अजय प्रसाद एवं प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास समेत अन्य ने सम्मानित किया। सौर्यम राज का उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय का नाम जिला तथा झारखंड राज्य का नाम को रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई दी है।
