स्टूडेंट जोनLohardaga : लोहरदगा के मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज...
spot_img

Lohardaga : लोहरदगा के मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में साइंस जिला टॉपर समेत प्रतिभाएं सम्मानित

राशिफल

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय, शारदा नगर, लोहरदगा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआl जिसमें जिला टॉपर सहित विद्यालय में शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी से सफल होते हुए शत प्रतिशत रिजल्ट देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गयाl समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झारखंड के प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कियाl मौके पर सच्चिदानंद लाल ने कहा कि भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए हम सबका कर्म लोकहित का होना चाहिएl विद्या भारती नगर क्षेत्र के विद्यालयों के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि मेहनत से कोई भी लक्ष्य साधा जा सकता हैl उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि इंटर की पढ़ाई माइलस्टोन है जहां से आगे कैरियर का लक्ष्य निर्धारित होता हैl अतिथियों का स्वागत और परिचय कराते हुए प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि आने वाले समय में वर्तमान के श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम से भी आगे बढ़ने के लिए प्रयास आरंभ कर दिए गए हैंl (नीचे भी पढ़ें)

परीक्षा प्रमुख रश्मि साहू ने बताया कि महाविद्यालय से इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 28 नियमित विद्यार्थी सम्मिलित हुए थेl यह सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए और जिले में टॉप 10 में प्रथम, द्वितीय, सप्तम और नवम में रैंक में आएl संचालन राजनीति विज्ञान की शिक्षिका कविता कुमारी ने कियाl अपना अनुभव रखते हुए जिला टॉपर सुभाष कुमार असुर और जिले में सातवां स्थान प्राप्त करने वाली ईशानी मुखर्जी ने कहा कि महाविद्यालय में न सिर्फ अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था मिली बल्कि परीक्षा के निमित्त ऑनलाइन वो ऑफलाइन दोनों प्रकार के कई टेस्ट कराए गए जिससे स्वयं का आकलन करते हुए आगे की तैयारी मजबूत करने का अवसर मिलाl इसके अतिरिक्त सह शैक्षिक गतिविधियों में विभिन्न प्रकार के आयोजनों से भी व्यक्तित्व में निखार आयाl जिला टॉपर और महाविद्यालय टॉप 10 सहित सभी विद्यार्थियों को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गयाl महाविद्यालय टॉप 10 में सुभाष कुमार असुर, अनुष्का सिंह, ईशानी मुखर्जी, आयुष कुमार हिंद, अमन राम, अच्युत मुकुंद, कुंदन कुमार, रोशन उरांव, साक्षी कुमारी, अनमोल उरांव, सुबोध महतो, और अनिकेत राज वर्मा शामिल हैl (नीचे भी पढ़ें)

उल्लेखनीय है कि इनमें से सुभाष कुमार असुर ने 93.6% अंक लाकर जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया हैl जबकि जिले में सेकंड टॉपर अनुष्का सिंह ने 93.2% अंक प्राप्त किया हैl इसके अतिरिक्त जिला टॉप 10 में 91.4% अंक प्राप्त कर ईशानी मुखर्जी सातवें और 90.4% अंक प्राप्त कर आयुष कुमार हिंद ने नवम रैंक प्राप्त कियाl समारोह में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए विज्ञान शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें रश्मि साहू, रिद्धि मिश्रा, यशोदा कुमारी, निधि कुमारी और नीतू कुमारी शामिल हैंl समारोह में समिति सचिव अजय प्रसाद, सदस्य जीतराम बड़ाईक, शोभा देवी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास, पत्रकार प्रसनजीत घोष ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित कियाl मौके पर प्रदीप कुमार हिंद और सीमा कुमारी सहित अभिभावक, प्रीति कुमारी गुप्ता, आरती भगत, रेणु कुमारी, जगदीश भगत, सोनी देवी, गीता टोप्पो और शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मी व विद्यार्थी उपस्थित थेl

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading