

जमशेदपुरः लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट(एलएसएटी) की आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च को समाप्त हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वें जल्द आवेदन करे, अन्यथा वें परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह जाएगे. वहीं उम्मीदवार searchlaw.in/lsat-india पर आवेदन कर सकते है. एलएसएटी द्वारा आयोजित की गयी परीक्षा में देश भर के उम्मीदवार हिस्सा लेते है. इसकी परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार बीए, एलएलबी व एलएलएम कॉलेज में प्रवेश ले सकते है. देश भर में 76 लॉ कॉलेज में लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया में प्राप्त अंको के हिसाब से उम्मीदवार हिस्सा ले सकते है. बता दे कि लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट फॉर इंडिया 2021 को लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2020 से शुरू कर दी गई थी, वहीं इसकी आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च तक निर्धारित की गयी है. आवेदन की प्रक्रिया आॉनलाइन के माध्यम से किया जाएगा. वहीं शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को आॉनलाइन के माध्यम से डेबिट या केडिट कार्ड के जरीए किया जाएगा.वहीं उम्मीदवारों को 3800 रुपय आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
