
जमशेदपुर : मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के सत्र 2020-23 के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल माध्यम से फ्रेशर्स मीट का आयोजन किया गया। पहली बार नए सत्र के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स को ऐसे अनोखे तौर-तरीके से मनाया गया। यहां फ्रेशर्स प्रतियोगिता को तीन अलग-अलग भाग में करवाया गया, जिसमें पहले भाग में सभी नये विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया, दूसरे भाग में एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का सामना करना पड़ा और अंततः तीसरे भाग में कॉलेज की प्राचार्य द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन था। कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ पहनावे का खिताब-अमन कुमार प्रसाद, मोहम्मद कैश आलम और प्रियदर्शनी मोहंती के नाम हुआ। सर्वश्रेष्ठ मुस्कान का खिताब मुस्तान आलम और मधु गुप्ता को प्राप्त हुआ। सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व रितिका राज सिन्हा एवं आयुष प्रसाद के नाम रहा। इन सब के पश्चात जय प्रकाश को “मिस्टर फ्रेशर” तथा श्रेया जयसवाल को “मिस फ्रेशर” के खिताब से नवाजा गया।