स्टूडेंट जोनNEET-Result-2020 : नारायणा जमशेदपुर के छात्रों का पहले ही वर्ष नीट की...
spot_img

NEET-Result-2020 : नारायणा जमशेदपुर के छात्रों का पहले ही वर्ष नीट की परीक्षा में धमाकेदार प्रदर्शन

राशिफल

जमशेदपुर : साकची स्थित देश की अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘नारायणा आई.आई.टी./ नीट एकेडमी’, के विद्यार्थियों ने इस वर्ष आयोजित नीट 2020 में पूरे भारत स्तर पर अपार सफलता अर्जित की है। नारायणा के जमशेदपुर सेन्टर के निदेशक श्याम भूषण ने कहा कि जेईई (मेन) एवं जेईई (एडवान्स) में श्रेष्ठता साबित करने के बाद नीट प्रतियोगिता परीक्षा में भी पहले ही वर्ष में नारायणा के छात्रों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। नारायणा के जमशेदपुर सेन्टर से संध्या कुमारी (ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-12288 एवं स्कोर 618), स्मृति कुमारी (ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-13525 एवं स्कोर 615), विभु उत्कर्ष (ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-15525 एवं स्कोर 610), शिवम मोदक (ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-16847 एवं स्कोर 607), जसमीन साहा (ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-33614 एवं स्कोर 574) के अलावा अन्य विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। अभी तक सभी छात्रों के रिजल्ट की जांच करना बाकी है। (आगे की खबर नीचे पढ़ें)

श्याम भूषण ने बताया कि नारायणा जमशेदपुर में मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की भी शुरुआत पिछले वर्ष से हो चुकी है, जिसमें अभिभावकों एवं छात्रों का अच्छा रिसपाँन्स मिल रहा है। साथ ही साथ कक्षा 7वीं से लेकर 12 पास तक के बच्चों के लिए हर कक्षा में एक स्पार्क बैच की भी शुरुआत हो चुकी है। ज्ञात हो कि स्पार्क बैच में शहर के टॉपर बच्चों का नामांकन होगा। कोरोना (कोविड-19) के कारण अधिकतर शिक्षण संस्थान बंद हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए नारायणा जमशेदपुर ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और शिक्षण कार्य बाधित न हो इसको ध्यान में रखते हुए सबसे पहले पूरे भारत स्तर पर ऑनलाईन लाईव क्लासेस छात्रों को दिया। जिसमें अभिभावकों एवं छात्रों का काफी अच्छा रेसपोन्स मिला है। जिसमें रेगुलर क्लासरूम प्रोग्राम के तहत 7वीं से लेकर 12वीं पास के छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी नारायणा में भारत स्तर पर एक एकेडेमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से ऑनलाईन लाईव तैयारी करायी जा रही है। नारायणा अपने सॉफ्टवेयर के द्वारा वर्क फ्रॉम होम के तहत शिक्षण कार्य, टेस्ट एवं डाउट्स क्लास ऑनलाईन लाईव संचालित कर रहा है। जिसमें शिक्षक और छात्र अपने-अपने घरों से ऑनलाईन लाईव होकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्रत्येक छात्र को नारायणा के तरफ से छात्र का लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड दिया गया है, जिसके द्वारा छात्र अपने घर से ऑनलाईन लाईव होकर क्लासेज, टेस्ट एवं डाउट्स क्लासेस कर रहे हैं।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading