nit-jamshedpur-phd-exam-एनआईटी जमशेदपुर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, जानें कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन, कब होगी परीक्षा, किन विषयों में कर सकते हैं संस्थान से पीएचडी

राशिफल

जमशेदपुर : एनआईटी जमशेदपुर में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा (सत्र 2022-23) की तिथि जारी की गयी है. इसके लिये आवेदन की प्रक्रिया बीते मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि पांच जून निर्धारित की गयी है. प्रवेश परीक्षा में सामान्य छात्रों को 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. वहीं 12 विषयों पर पीएचडी के लिये दाखिला लिया जायेगा. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इल्केक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कंप्यूनिकेशन इंजीनियंरिग, मेकानिकल इंजीनियरिंग, मेकानिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री, ह्यूमैनिटीज सोशल साइंस एंड मैनेजमेंट, गणित और फिजिक्स शामिल है. (नीचे भी पढ़ें)

चार जुलाई को होगी परीक्षा-
एनआईटी जमशेदपुर में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा चार जुलाई को आयोजित की जायेगी. वहीं परीक्षा का परीणाम 11 जुलाई को जारी होगा. फॉर्म भरने के सामान्य वर्ग के छात्रों को 1000 रुपये और एसटी-एससी के छात्रों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा. जिसके बाद नेट-जेआरएफ रैंकिंग प्राप्त छात्रों को सीधे दाखिला किया जायेगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!