स्टूडेंट जोनNTTF RD Tata तकनीकी शिक्षा संस्थान में 7वां CCCC cryptic क्रॉसवर्ड ...
spot_img

NTTF RD Tata तकनीकी शिक्षा संस्थान में 7वां CCCC cryptic क्रॉसवर्ड कंटेस्ट का सिटी राउंड आयोजित, दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो विजेता व केरल पब्लिक स्कूल कदमा उप विजेता

राशिफल

Jamshedpur : गोलमुरी स्थित NTTF RD Tata तकनीकी शिक्षा संस्थान में 7वें CCCC cryptic क्रॉसवर्ड कंटेस्ट के सिटी राउंड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन केरला पब्लिक स्कूल्स के निदेशक शरत चंद्रन, क्रॉसवर्ड कांटेस्ट के राष्ट्रीय संयोजक राजनारायण सिंह, NTTF के प्राचार्य संतीश जोशी, विभागीय प्रमुख अनिल जावली एवं कार्यक्रम संयोजक वरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत भाषण सतीश जोशी ने किया। प्रतियोगिता के नियम और गाइडलाइन्स से राजनारायण सिंह ने अवगत कराया। मुख्य अतिथि शरत चंद्रन ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है और ऐसी प्रतियोगिता से तार्किक एवं बौद्धिक स्तर का विकास होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि विद्यालयों में क्रॉसवर्ड क्लब का गठन करके इस विधा को आगे ले जाया जा सकता है। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। प्रतियोगिता में शहर और शहर से बाहर की कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया। दूसरे सत्र यानी पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि SDSM स्कूल फ़ॉर एक्सीलेंस, सिदगोड़ा की प्रचार्या मौसमी दास ने की। उन्होंने curriculam के अतिरिक्त हॉबी प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने पर बल दिया।
प्रतियोगिता के परिणाम
दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की टीम विजेता रही. इस टीम में स्कूल के छात्र अर्णव रमन व अखिल अनिल शामिल थे. जबकि उपविजेता रही केरला पब्लिक स्कूल की टीम में स्कूल की छात्रा पल्लवी पुष्पम व छात्र डिप्टोनिल रॉय शामिल थे. सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक वरुण कुमार ने किया। बीरेंद्र आचार्य और शिव प्रसाद के साथ प्रणब घोष, प्रीति, मंजुला, रवि व संजय ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्रदान किया।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading