जमशेदपुरः झारखंड में पॉवर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड इंजीनियर, फील्ड पर्यवेक्षक के लिए 137 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार पारग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.powergrid.in/ पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त निर्धारित की गई है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का क्षमता परीक्षा, मेरिट लिस्ट, साक्षरता प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा.
इन पदों पर निकली वैकेंसी-
पावर ग्रिड कॉपोर्रेशन आफ इंडिया में फील्ड इंजीनियर व फील्ड पर्यवेक्षक के 137 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. इसमें से 48 पद फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के है. जिसमें से 22 अनारक्षित, 12 ओबीसी, 7 एससी, 3 एसटी, 4 ईडब्ल्यूएस, 1 पीडब्ल्यडी और 5 पूर्व सर्विस मैन के लिए आरक्षित है.
फील्ड इंजीनियर (सिविल) के लिए 17 पद रिक्त हैं. जिसमें 9 पद अनारक्षित के लिए, 4 ओबीसी, 2 एससी, 1 एसटी, 1 ईडब्ल्यूएस, 1 पीडब्ल्यूडी और 3 पूर्व सर्विस मैन के लिए पद आरक्षित है.
फील्ड पर्यवेक्षक (इलेक्ट्रिकल) पद के लिए 50 रिक्तियां खाली है. जिसमें 22 पद अनारक्षित है, वहीं 13 पद ओबीसी के, 7 एससी, 3 एसटी, 5 ईडब्लूएस, 1 पीडब्ल्यूडी और 7 पूर्व सर्विस मैन के लिए आरक्षित है.
फील्ड पर्यवेक्षक (सिविल)- इसके लिए 22 पद खाली है. जिसमें 11 पद अनारक्षित के लिए, 5 ओबीसी, 3 एससी, 1 एसटी, 2 ईडब्लूएस, 1 पीडब्ल्यूडी और 3 पूर्व सर्विस मैन के लिए आरक्षित है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास बीएससी, बीटेक इंजीनियरिंग डिग्री एंड डिप्लोमा का डिग्री होना अर्निवार्य है.
आयु सीमा
इच्छुक आवेदकों की उम्र 27 अगस्त 2021 तक 29 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
परीक्षा शुल्क
फील्ड इंजीनियर के पदों के लिए अनारक्षित और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये और फील्ड सुपरवाइजर के लिए 300 रुपये तथा एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 अगस्त 2021