
शार्प भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा लेखकों को बढ़ावा देने के लिए मेंटरशिप योजना की शुरुआत की है. इस योजना की शुरूआत 29 मई 2021 को की गई थी. मेंटरशिप योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता की अवधि 1 जून से 31 जुलाई 2021 तक निर्धारित की गई है. इस योजना के तहत कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा. इन चयन लेखको के नामों की घोषणा 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से जानकारी साझा किये है. उन्होंने बताया कि यह लेखकों का समूह देश-भर में लेखकों को बढ़ावा देने वाले मकसद से किया गया है. इस दौरान लेखक अपनी कला को निखार सकेंगे और राष्ट्र बौद्धिकक संवाद में योगदान दे सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के युवाओं को सशक्त बनाने का विकल्प को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इस योजना के तहत 30 साल से कम आयु के उन लेखकों का समूह बनाया जाएगा, जो खुद को अभिव्यक्त करने और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को पेश करने के लिए तैयार हैं. दिये गये लिंक में कहा गया है कि इससे भारतीय संस्कृति एवं साहित्य को वैश्विक स्तर पर पेश करने में मदद मिलेगी. लेखक दिये गये आधिकारिक वेबसाइट nbtindia.gov.in के तहत आवेदन कर सकते है. वही लेखकों को आवेदनपत्र भरकर [email protected] पर भेज दें. नामांकित विजेताओं को 50 हजार रुपये प्रति माह के साथ छह माह तक की छात्रवृति दी जाएगी.