polytechnic-combined-entrance-competitive-examination-2021- जेसीईसीईबी ने पालीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि की घोषणा की, जानें कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन और क्या है योग्यता व अनिवार्यता

राशिफल

रांची/जमशेदपुर : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (जेसीईसीईबी) ने पालीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 की तिथि जारी कर दी है. घोषणा के मुताबिक आनलाइन आवेदन करने की तिथि 13 अगस्त से 2 सितंबर तक निर्धारित की गई है. वहीं जेसीईसीईबी द्वारा 19 सितंबर को परीक्षा ली जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पूर्व छात्रों को डाउनलोड करना होगा. छात्र जेसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ओएमआर शीट पर आफलाइन आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि राजकीय पालिटेक्निक (महिला समेत) संस्थानों, पीपीपी मोड पर संचालित संस्थान एवं गैर राजकीय पालीटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं उद्योग विभाग झारखंड सरकार के अधीन झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर रांची एवं गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर दुमका में टूल एंड डाई मेकिंग पाठ्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2021 के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सूचना जारी की गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य का स्थायी और स्थानीय निवासी होना अर्निवार्य है. शैक्षणिक योग्यता 10वीं या समक्ष परीक्षा में कम से कम 35 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. वहीं न्यूनतम आयु दिनांक एक जुलाई 2021 तक 17 वर्ष निर्धारित किया गया है. वहीं सामान्य /पिछड़ी जाति-1, पिछड़ी जाति-11 के लिए 650 रुपये और अनुसूचित जाति/अनुसूचि जनजाति/ सभी कोटि की महिलाओं के लिए 325 रुपये का भुगतान करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां

  • आनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 13 अगस्त
  • आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : दो सितंबर
  • आनलाइन प्रवेशपत्र डाउनलोड करने की तिथि : परीक्षा से चार दिन पहले
  • परीक्षा तिथि : 19 सितंबर

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!