rvs-college-of-engineering-and-technology-आरवीएस कॉलेज का जमुना ऑटो के साथ एमओयू, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट में छात्रों को मिलेगा लाभ

राशिफल

जमशेदपुर : स्थानीय आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर, का जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ एमओयू हुआ है. संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रभारी डॉ विक्रम शर्मा ने बताया कि जमुना ऑटो इंडस्ट्रीज ऑटो सेक्टर में एशिया स्तर पर एक बड़ी कम्पनी है. इस कॉलेज के दर्जन भर से अधिक छात्र-छात्राएं जमुना ऑटो में कार्यरत हैं. जमुना ऑटो हर वर्ष प्लेसमेंट के सिलसिले में अपना प्रतिनिधि रिक्रूटमेंट के लिए आरवीएस कॉलेज भेजता है. डॉ शर्मा ने आगे बताया कि जमुना ऑटो के प्लांट हेड सुधीर चन्डेले एवं उनके बीच एमओयू के पत्र का आदान प्रदान हुआ. चन्डेले ने खुशी जताते हुए बताया कि आरवीएस कॉलेज से हमें हर वर्ष अच्छी संख्या में स्कील्ड इंजीनियर मिल जाते हैं. यह हमारे लिए संतोष का विषय है. इसी संदर्भ में आरवीएस कॉलेज एवं हमारे प्रतिष्ठान के बीच एमओयू हुआ है. इस एमओयू के तहत जमुना ऑटो समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम आदि का आयोजन करता रहेगा. आरवीएस कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने हर्ष जताते हुए कहा कि यह इस कॉलेज की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा। प्रार्चाय प्रो (डॉ) आरएन गुप्ता ने जमुना ऑटो से एमओयू होने पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल को बधाई दी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!