
जमशेदपुर : सिमुलडांगा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नालॅाजी, जमशेदपुर के द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं के लिए महिला शिक्षा प्रशिक्षण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय के तहत सामाजिक विकास में महिला शिक्षा एवं स्वास्थ्य की भूमिका विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इनमें बबली कुमारी, नियति सिंह, पिंकी गोराई, पुष्पा टुडु, सलोनी, कविता पॉल, मून कुमारी, राधा सेठ, आरती कुमारी, प्रतिमा महतो, मोनी कुमारी भूमिज एवं उषा रोही दास शामिल थीं. पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णय तीन सदस्यीय टीम द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान पुष्पा टुडू, द्वतीय नियति सिंह एवं तृतीय स्थान पिंकी गोराई को प्राप्त हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नालॅाजी, जमशेदपुर की महिला शिकायत निवारण समिति की सभी सदस्य डॉ रेखा तिवारी, डॉ शलिनी कुमारी, प्रो स्मिता दास, जयमाला, डी सुन्डी एवं सीमा सिन्हा उपस्थित थीं. पुरस्कार वितरण स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय कुमार, शिक्षिका स्नेही निलजना मिंज एवं डॉ रेखा तिवारी आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नालॅाजी, जमशेदपुर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन सीमा सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक के द्वारा किया गया.