Saraikela gamharia english school exhibition- गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में लगा साइंस एग्जीबिशन, बच्चों ने तरह-तरह के मॉडल बनाकर किया पेश, कोल्हान डीआईजी ने कहा- इमानदारी और परिश्रम के साथ परोपकारी मोरल भी जरूरी

राशिफल

गम्हरिया : शुक्रवार को गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में साइंस एग्जीबिशन 2023 का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा एवं अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अरुणा मिश्रा ने किया. डीआईजी ने कहा बच्चों में सपना पूरा होने के साथ-साथ एक्शन भी होना चाहिए. इमानदारी, सतत परिश्रम के साथ परोपकारी मोरल कलेक्टर होना अनिवार्य है. इस विज्ञान प्रदर्शनी में 76 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें एक से बढ़कर एक विज्ञान आधारित मॉडल छात्रों ने पेश किए हैं जिसे देख डीआईजी ने काफी सराहना की और उस पर अमल करने की नसीहत दी. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय बंसल एस केडिया गम्हरिया एवं आदित्यपुर थाना प्रभारी के साथ डायरेक्टर सुब्रतो राय, वाइस चेयरपर्सन रिंकू राय, एडमिनिस्ट्रेटर रीमा बनर्जी समेत स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!