Saraikela school – सरायकेला के दो स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी ने चलाया जागरूकता अभियान, बच्चों को यातायात नियमों के पालन के लिए दिलाई शपथ

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला- खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तिरूलडीह व कन्या विद्यालय कुदा में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया. थाना प्रभारी रितेश कुमार ने सड़क सुरक्षा का अनुपालन करने की बच्चों को शपथ दिलाई. बच्चों को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट नहीं पहनने, सीट बेल्ट नहीं बांधने, नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक चलाने, बिना लाइसेंस वाहन चलाने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विभिन्न धाराओं की जानकारी दी गई. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने स्कूली बच्चों को हाइस्पीड व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने और सड़क सुरक्षा के नियमों का खुद पालन करते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील की. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं तिरूलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि आज प्लस टू उच्च विद्यालय तिरूलडीह व कन्या विद्यालय कुदा में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करते हुए सड़क दुर्घटना को रोकने में सहयोग करने का अपील किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों को सड़क सुरक्षा का नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम से नये जेनरेशन को जागरूक कर हद तक सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है. इस दौरान कड़ाई के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना अनिवार्य है. मौके पर एएसआई रंजीत प्रसाद, प्राचार्य आदि उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!