जमशेदपुर : एसडीएसएम स्कूल में शिक्षकों के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम आयोजित

राशिफल

जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में शुक्रवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए दो दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की सलाहकार विपिन शर्मा तथा रांची से आयीं स्मिता सिन्हा ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारी व टिप्स दिये. इससे पूर्व श्रीमती शर्मा समेत विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल्स ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें शहर स्थित सीबीएसई स्कूलों से आये इंग्लिश कोर के 33 समेत इंग्लिश विषय के कुल 52 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक संचालन किया गया. कार्यक्रम में शहर स्थित बल्डविन फार्म एरिया स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, संत मेरी इंग्लिश स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, डीएवी एनआईटी, डीपीएमएस कदमा समेत अन्य स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!