
शार्प भारत डेस्कः दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने डम्पर आपरेटर, डोजल आपरेटर समेत कुल 428 पदों पर आवेदन मांगे है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.secl-cil.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन की प्रक्रिया 21 जून से प्रारंभ हो चुकी है. इसी के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 8वीं, 10वीं, 12वीं पास होने चाहिए. अधिक जानकारी के लिए दी गई वेबसाइट पर चेंक करें. इन पदों में डम्पर आपरेटर, डोजर आपरेटर, पे लोडर आपरेटर, फावड़ा प्रचालक, भूतल खनिक के पद शामिल है. इन पदों के लिए उम्मीदवार निःशुल्क आवेदन कर सकते है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]