जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच ‘कोलाज मेकिंग’ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डी.एल.एड. की नेहा एवं समूह रही. वहीं द्वितीय स्थान पर बी.एड. की पियाली एवं समूह तथा तृतीय स्थान पर बीएड के ही रोबिन तथा उनके समूह के सदस्य रहे. कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का विषय गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर का जीवन वृत था. यह प्रतियोगिता आर्ट एंड क्राफ्ट के शिक्षक गणेश महतो तथा नलिन चंद्रा की देख-रेख में सम्पन्न हुई तथा इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में शिक्षक रवि कुमार सिंह, शिक्षिका पल्लवी चौधरी तथा जया रानी महतो उपस्थित थी. (नीचे भी पढ़ें)
इस अवसर पर सचिव गुरूदेव महतो ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को टैगोर जैसे एक महान भारतीय चिंतक और विचारक के बारे में और अधिक जानने का अवसर मिलता है. प्रोफेसर इंचार्ज डॉ भाव्या भूषण ने कहा कि हमें अपने जीवन में गुरुदेव के आदर्शों को अपनाना चाहिए क्योंकि उनका व्यक्तित्व बहुमुखी था, वे जहां एक अच्छे कवि और लेखक थे वहीं वह प्रकृति प्रेमी भी थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.