srinath-university-श्रीनाथ विश्वविद्यालय में मना फ्रेशर्स डे, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित, एंजेल प्रिया बनी मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर्स बने विवेक कपूर

राशिफल

जमशेदपुर : श्रीनाथ विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने नवनामांकित विद्यार्थियों का स्वागत रंगारंग कार्यक्रम और उनका मनोरंजन करके किया. इस कार्यक्रम में नवनामांकित विद्यार्थियों के बीच कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. इस अवसर पर सचिव गुरुदेव महतो ने नवनामांकित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में पुराने विद्यार्थियों के उत्साह का सराहना किया. प्रोफेसर इन्चार्ज डॉ भाव्या भूषण ने कहा कि इस तरह के समारोह से पुराने और नए विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनता है जो विद्यार्थियों तथा विश्वविद्यालय के हित में होता है. कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की प्रभारी सुमन सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से छात्रों में बंधुत्व की भावना पनपती है. (नीचे भी पढ़ें)

नवनामांकित छात्रों ने कहा कि इस प्रकार के स्वागत समारोह से वे बहुत उत्साहित है. सम्पूर्ण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी बीना महतो की देख रेख में सम्पन्न हुआ. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शिक्षिका अदिति गुप्ता, रचना रश्मि तथा शिक्षक बिनय शांडिल्य थे. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी जिसमें मिस फ्रेशर एंजेल प्रिया, मिस्टर फ्रेशर्स विवेक कपूर, मिस फोटोजेनिक शालिनी, बेस्ट वॉक मोहित कुमार, बेस्ट ड्रेसअप संदीप आचार्य बने. इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभी विभाग के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और विद्यार्थी सम्मिलित हुए.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!