स्टूडेंट जोनSrinath university - श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और टाटा स्ट्राइव के बीच हुआ एमओयू,...
spot_img

Srinath university – श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और टाटा स्ट्राइव के बीच हुआ एमओयू, प्लेसमेंट पर दिया जायेगा जोर

राशिफल

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी और टाटा स्ट्राइव के बीच छात्र प्लेसमेंट एवं छात्रों के लिए शैक्षिक संसाधन हेतु एमओयू किया गया. श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से अपने विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. एमओयू में टाटा स्ट्राइव जैसै बड़े क्षेत्र में छात्रों को उन्नत शिक्षण के लिए मूल्यवान संसाधन प्रदान करना, इसके अंतर्गत फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी होगा जिससे शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा दिया जा सकेगा. छात्र प्लेसमेंट की सुविधा के लिए यह सुनिश्चित करना कि स्नातक अच्छे करियर में कदम रखें. एमओयू पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डायरेक्टर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी सुभादीप भद्रा और टाटा स्ट्राइव की ओर से प्रोजेक्ट हेड रवि शर्मा ने हस्ताक्षर किया. इनके अतिरिक्त टाटा स्ट्राइव की ओर से प्रोजेक्ट को औडिनेटर मनीष मिश्र एवं टाटा स्ट्राइव की ही बीएफएसआई ट्रेनर मिसेज पूजा कुमारी भी उपस्थित थी. इस विषय पर बात करते हुए सुभादीप भद्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस एमओयू से हमारे विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के रास्ते मिलेंगे. साथ ही उनकी कई तरह के शैक्षिक संसाधन तक पहुंच बनेगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!