Srinath university – श्रीनाथ विश्वविद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कुलपति, कहा- कदाचार मुक्त परीक्षाओं का हो रहा संचालन

राशिफल

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कई विभागों में पहले और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. यह परीक्षाएं 13 मार्च से आरंभ हुई है तथा 22 मार्च तक संचालित होंगी. श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोविंद महतो के द्वारा गुरुवार को विश्वविद्यालय में संचालित हो रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया गया. डॉ. गोविंद महतो प्रत्येक कमरे में जाकर निरीक्षकों तथा छात्रों से मिले. (नीचे भी पढ़ें)

इसके अतिरिक वे परीक्षा निरीक्षक विकास प्रसाद से मिलकर महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी लिए साथ ही परीक्षा संबंधी कुछ सुझाव भी दिया. मीडिया से बात करते हुए डॉ गोविंद महतो ने कहा कि विश्वविद्यालय में पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त परीक्षाएं संचालित हो रही है और विद्यार्थी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दे रहे हैं. साथ ही परीक्षाओ से संबंधित सभी मानकों का पालन भी विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!