tata steel jet recruitment – टाटा स्टील के जेट परीक्षा का जारी होगा परिणाम, ऐसे देख सकते है रिजल्ट, यह हो सकता है कट ऑफ मार्क्स

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा स्टील के जूनियर इंजीनियर की हुई परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी हो जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है एक या दो दिनों में इसका रिजल्ट जारी हो जायेगा. अगर किसी कारणों से इसमें देर हुआ तो अगला सप्ताह का समय पार नहीं करेगा. इस परीक्षा में करीब दस हजार से ज्यादा आवेदकों ने भाग लिया था. टाटा स्टील ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनीज की बहाली के लिए 17 से 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किया था, जिसके लिए 10 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)

इसकी परीक्षा 19 फरवरी को हुई थी. इसका रिजल्ट का अब इंताज है. सेलेक्शन प्रोसेस कंप्यूटर आधारित होगा. आवेदकों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए tslhr.tatasteel.co.in/ पर लॉग इन कर ना होगा. टाटा स्टील के ऑफिसियल वेबसाइट के बाद अपने बाये हाथ की ओर रिजल्ट का एक विकल्प खोजें, और दूसरे वेब पेज पर रिडायरेक्ट होने के लिए उस पर टैप करें. (नीचे भी पढ़ें)

अब एक विकल्प होगा, जिसमें जेट 2023 ऑनलाइन लिखित परीक्षा के परिणाम होंगे, उस पर टैप करें और परिणाम की जांच करने के लिए पीडीएफ फाइल डाउनलोड किया जा सकता है. वैसे हाल के दिनों में सीधे मेल के जरिये चयनितों की जानकारी दी जा रही है. इसकी बहाली परीक्षा में करीब 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे गये थे और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 73 से 76 अंक तक हो सकता है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!