
जमशेदपुर : वैश्विक त्रासदी कोरोना का कहर जैसे- जैसे कम हो रहा है सरकार जरूरी दिशा- निर्देशों के साथ जरूरी सेवाओं को बहाल कर रही है. इधर लंबे अंतराल के बाद जमशेदपुर ग्रेजुएट कॉलेज में बीएड नए सत्र की कक्षा शुरू हुईं. जहां लगभग डेढ़ सौ छात्राए पहले दिन कॉलेज पहुंची. इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्या डॉ डीके धंजल ने बताया कि पहले दिन परिचय सत्र के साथ बीएड की छात्राओं का क्लास शुरु हुआ है. छात्राएं और शिक्षक एक दूसरे से रूबरू हुए हैं. उन्होंने नए सत्र के छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भावी शिक्षक बताया और कहा कि अच्छे शिक्षक समाज के विकास के सबसे बड़े भागीदार होते हैं.