आज का दिन कई मायनों में खास है. कहीं युद्ध की घोषणा है तो कही प्रसिद्ध लोगों का जन्म हुआ. कही बैकों का विलय हुआ तो कही प्रसिद्ध कलाकार का निधन.
1586- अकबर के दरबारी कवि बीरबल विद्रोही यूसुफजई के साथ एक लड़ाई में मारे गये थे.
1707- प्रसिद्ध इतालवी नाटककार कार्लो गोल्दोनी का जन्म हुआ था.
1788- पिट्स रेग्यूलेट्री एक्ट पारित किया गया था.
1889- जर्मन पत्रकार पॉल जूलियस रॉयटर का निधन हुआ था.
1894- भारतीय धार्मिक नेता मेहर बाबा का जन्म हुआ था.
1897- भारत के प्रसिद्ध विद्वान, साहित्यकार और शिक्षा शास्त्री अमरनाथ झा का जन्म हुआ था.
1921- रूस ने जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी पर कब्जा कर लिया था.
1925-पूर्व सोवियत संघ और जापान के बीच 1925 में राजनयिक रिश्ते कायम किए गए थे.
1925- नाइजीरिया के राष्ट्रपति सेहु शगारी का जन्म हुआ था.
1925– नार्वे की राजधानी ओस्लो के छठे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का समापन हुआ था.
1945- जर्मनी में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान टर्की ने युद्ध की घोषणा की थी.
1948– भारतीय अभिनेता डैनी डैनज़ोंग्पा का जन्म हुआ था.
1962- आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी.
1970- केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक मन्नत्तु पद्मनाभन का निधन.
1981– भारतीय अभिनेता शाहिद कपूर का जन्म हुआ.
1986- मारिया कोराजोन अकीनो ने फिलीपिंस के राष्ट्रपति बनने के साथ ही देश में तानाशाह फर्डिनांड मार्कोस का शासन भी खत्म किया.
1987-हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार एस. एच. बिहारी का निधन.
1988– सतह से सतह तक मार करने वाली भारत की प्रथम मिसाइल पृथ्वी का प्रक्षेपण किया गया था.
1991- खाड़ी युद्ध में इराक के एक मिसाइल सउदी अरब स्थित लगभग 30 के करीब अमेरिकी सैनिकों को मार डाला था.
1994– बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जन्म हुआ.
2000- भारत के साथ रूस की निचली संसद ड्यूमा द्वारा द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि का अनुमोदन किया गया था.
2001- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का निधन.
2006- दीपा मेहता की फ़िल्म वाटर को गोल्डेन किन्नारी पुरस्कार मिला था.
2008- सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब व एच.डी.एफ.सी. का विलय किया गया था.