स्टूडेंट जोनToday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

Today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

आज का दिन कई मायनों में खास है. कहीं युद्ध की घोषणा है तो कही प्रसिद्ध लोगों का जन्म हुआ. कही बैकों का विलय हुआ तो कही प्रसिद्ध कलाकार का निधन.

1586- अकबर के दरबारी कवि बीरबल विद्रोही यूसुफजई के साथ एक लड़ाई में मारे गये थे.

1707- प्रसिद्ध इतालवी नाटककार कार्लो गोल्दोनी का जन्म हुआ था.

1788- पिट्स रेग्यूलेट्री एक्ट पारित किया गया था.

1889- जर्मन पत्रकार पॉल जूलियस रॉयटर का निधन हुआ था.

1894- भारतीय धार्मिक नेता मेहर बाबा का जन्म हुआ था.

1897- भारत के प्रसिद्ध विद्वान, साहित्यकार और शिक्षा शास्त्री अमरनाथ झा का जन्म हुआ था.

1921- रूस ने जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी पर कब्जा कर लिया था.

1925-पूर्व सोवियत संघ और जापान के बीच 1925 में राजनयिक रिश्ते कायम किए गए थे.

1925- नाइजीरिया के राष्ट्रपति सेहु शगारी का जन्म हुआ था.

1925– नार्वे की राजधानी ओस्लो के छठे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का समापन हुआ था.

1945- जर्मनी में दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान टर्की ने युद्ध की घोषणा की थी.

1948– भारतीय अभिनेता डैनी डैनज़ोंग्पा का जन्म हुआ था.

1962- आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी.

1970- केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक मन्नत्तु पद्मनाभन का निधन.

1981– भारतीय अभिनेता शाहिद कपूर का जन्म हुआ.

1986- मारिया कोराजोन अकीनो ने फिलीपिंस के राष्ट्रपति बनने के साथ ही देश में तानाशाह फर्डिनांड मार्कोस का शासन भी खत्म किया.

1987-हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार एस. एच. बिहारी का निधन.

1988– सतह से सतह तक मार करने वाली भारत की प्रथम मिसाइल पृथ्वी का प्रक्षेपण किया गया था.

1991- खाड़ी युद्ध में इराक के एक मिसाइल सउदी अरब स्थित लगभग 30 के करीब अमेरिकी सैनिकों को मार डाला था.

1994– बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जन्म हुआ.

2000- भारत के साथ रूस की निचली संसद ड्यूमा द्वारा द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि का अनुमोदन किया गया था.

2001- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का निधन.

2006- दीपा मेहता की फ़िल्म वाटर को गोल्डेन किन्नारी पुरस्कार मिला था.

2008- सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब व एच.डी.एफ.सी. का विलय किया गया था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!