स्टूडेंट जोनtoday's-history- आज का इतिहास
spot_img

today’s-history- आज का इतिहास

राशिफल

1555-सरहिंद में सिकन्दर सूरी को हराकर मुगल शासक हुमायूं दिल्ली पहुंचा था.
1798-नेपोलियन में मिस्त्र में अलेक्जेंडि्रया पर कब्जा किया था.
1856-गणितज्ञ, दार्शनिक और उग्र राष्ट्रवादी बाल गंगाधर तिलक का जन्म हुआ था.
1877-हवाई में पहली टेलीफोन और टेलीग्राफ लाईन बिछायी गयी थी.
1881-अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक संघ ने खेल परिसंघ की स्थापना की थी.
1898-ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध बांग्ला साहित्यकार ताराशंकर बंद्योपाध्याय का जन्म हुआ था.
1903-मोटर कंपनी फोर्ड ने अपनी पहली कार बेची थी.
1904-चार्ल्स इ मेंसियस द्वारा मलाइबरफ संकु की खोज की गयी थी.
1906-प्रसिद्ध क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ था.
1927-भारत में नियमित रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई से हुई थी.
1932-भारतीय अभिनेता व फ़िल्म निर्देशक महमूद का निधन हुआ था.
1942-हिटलर ने स्टालिनग्राद पर कब्जा करने का आदेश जारी किया था.
1944-अमेरिकी की सेना ने इटली के पीसा पर कब्जा किया था.
1953-अंग्रेज़ क्रिकेट खिलाड़ी ग्रेन ऐलेन गूज का जन्म हुआ था.
1973-हिंदी फिल्मो निर्माता व गायक हिमेश रेशमिया का जन्म हुआ था.
1976-हंगरीयन महिला शतरंज खिलाड़ी ज्यूरिथ पोलगांव का जन्म हुआ था.
1993-छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मण प्रसाद दुबे का निधन हुआ था.
1998-अमेरिका ने सात भारतीय वैज्ञानिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था.
1999-जापान की राजधानी टोक्यों में ए.एन.एन फलाइट 61 का अपहरण किया था.
1999-मोरक्को के शाह हसन का निधन हुआ था.
2001-मेघावती सुकर्णोपूत्री ने इंडोनेशिया की राष्ट्रपति बनी थी.
2004-कॉमेडी के बादशाह महमूद अली का निधन हुआ था.
2012-स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका लक्ष्मी सहगल का निधन हुआ था.
2016-प्रसिद्ध चित्रकार एस. एच. रज़ा का निधन हुआ था.
महत्वपूर्ण दिवस-
राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
मिस्त्र क्रांति दिवस
बालगंगाधर तिलक जन्मदिवस
चन्द्रशेखर आज़ाद जन्मदिवस

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading