स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1585-एम्सटर्डम ने रोमन कैथालिक पर प्रतिबंध लगाया था.
1689-फ्रांस ने इंग्लैंड पर आक्रमण की घोषणा की थी.
1813-कलकत्ता में पहली बार नौका दौड़ का आयोजन किया गया था.
1814-नियाग्रा फॉल्स के युद्ध में अमेरिका ने ब्रिटेन को हरा दिया था.
1837-इलेक्ट्रिक टेलिग्राफ के इस्तेमाल का पहली बार सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया गया था.
1880-सार्वजनिक कार्यकर्ता गणेश वासुदेव जोशी का निधन हुआ था.
1894-विद्वान् शोधकर्मी समीक्षक परशुराम चतुर्वेदी का जन्म हुआ था.
1905-अमेरिकी सेक्सोफोनवादक जॉनी हॉजेज का जन्म हुआ था.
1905-हिंदी चलचित्र अभिनेत्री और गायिका राकेश्वरी का जन्म हुआ था.
1919-भारतीय संगीतकार सुधीर फड़के का जन्म हुआ था.
1929-पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का जन्म हुआ था.
1948-आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया था.
1956-उड़ीसा के प्रसिद्ध समाज सुधारक व साहित्यकार गोदावरीश मिश्र का निधन हुआ था.
1966-भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ हरसिमरत कौर बादल का जन्म हुआ था.
1977-ज्ञानी जैल सिंह ने भारत के सातवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.
1978-दुनिया के पहली आइवीएफ शिशु लुइस ब्राउन का जन्म इंग्लैंड में हुआ था.
1987-रंगास्वामी वेंकटरमन भारत के आठवें राष्ट्रपति बने थे.
1992-एस डी शर्मा भारत के नौवें राष्ट्रपति बने थे.
1997-भारत के 10वें राष्ट्रपति के.आर.नारायणन बने थे.
2001-कंजरवेटिव मुस्लिम नेता हमजाह हज इंडोनेशिया के नये उप-राष्ट्रपति बने थे.
2007-भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने शपथ लिया था.
2012-फिल्म निर्देशक बी. आर. इशारा का निधन हुआ था.
महत्वपूर्ण दिवस-
गोस्वामी तुलसीदास जयंती

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading