स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1522-मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पिता राणा उदयसिंह का जन्म हुआ था.
1636-जोहान मॉरिशस डच में ब्राजील के गवर्नर बनाये गये थे.
1666-नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई थी.
1730-भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का जन्म हुआ था.
1791-सिस्टोवा समझौता के बाद आटोमन और हब्सबर्ग के बीच मेंयुद्ध की समाप्ति हुई थी.
1805-आयरलैंड के गणितज्ञ विलियम रोवन हैमिल्टन का जन्म हुआ था.
1845-भारतीय वकील और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोजशाह मेरवानजी मेहता का जन्म हुआ था.
1870-ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई थी.
1875- बच्चों के कहानियां लिखने वाले हैन्‍स क्रिश्चियन एंडरसन का जन्‍म हुआ था.
1886-कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया था.
1914-प्रथम विश्व युद्ध जर्मनी में बेल्जितम और ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
1915-प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने वॉरसॉ पर कब्जा किया था.
1924-साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म हुआ था.
1931-भारतीय क्रिकेटर नरेन तमहाने का जन्म हुआ था.
1935-भारत शासन अधिनियम को महारानी की स्वीकृति मिली थी.
1937-भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्त्व के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान काशी प्रसाद जायसवाल का निधन हुआ था.
1954-पाकिस्तानी सरकार ने हफीज जालंधरी द्वारा लिखे गए गीत पाक सरजमीन को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी थी.
1956-भारत का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ था.
1967-विश्व के सबसे लम्बे नागार्जुन सागर बांध का निर्माण हुआ था.
2001-रूस व उत्तरी कोरिया में सामरिक समझौता हुआ था.
2004-नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्यूटर केसी को कल्पना चावला नाम दिया था.
2006-उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का निधन हुआ था.
2007-नासा ने मंगल ग्रह की खोज के लिए फीनिक्स मार्स लैंडर नामक एक अमरीकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया था.
2008-भारत में जहाजरानी निगम को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading