स्टूडेंट जोनToday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

Today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1303-अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया था.
1541-तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया था.
1891-हिन्दी साहित्य के एक महान् उपन्यासकार चतुरसेन शास्त्री का जन्म हुआ था.
1910-भारत रत्न सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म हुआ था.
1910-प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का निधन हुआ था.
1956-प्रसिद्ध राजनेत्री, संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी का जन्म हुआ था.
1964-प्रसिद्ध साहित्यकार गीत, ग़ज़ल दिनेश रघुवंशी का जन्म हुआ था.
1972-भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध सहायक अभिनेता इंद्र कुमार का जन्म हुआ था.
1975-प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा ‘हिन्दुस्तानी सेवादल’ के संस्थापक एन. एस. हार्डिकर का निधन हुआ था.
1978-जॉन पॉल रोमन कैथोलिक चर्च के पोप बने थे.
1982-नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया। था.
1999-माइकल जाॅनसन ने 400 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया था.
2002-दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू हुआ था.
2008-तेलगु फ़िल्मों के सुपर स्टार चिरंजीवी ने अपनी नई पार्टी प्रजा राज्यम का उद्घाटन किया था.
2012-प्रसिद्ध अभिनेता और दूरदर्शन कलाकार ए. के. हंगल का निधन हुआ था.
महत्त्वपूर्ण दिवस-
महिला समानता दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading