स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1581-सिक्खों के चौथे गुरु सिख गुरु राम दास का निधन हुआ था.
1719-भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध मुग़ल वंश का 11वां बादशाह रफ़ीउद्दौला का निधन हुआ था.
1867-बीसवीं शताब्दी के भारतीय सांस्कृतिक उन्नयन में विशेष योगदान देने वाले विद्वान श्रीपाद दामोदर सातवलेकर का जन्म हुआ था.
1893-स्वामी विवेकानंद ने शिकागो (अमेरिका) के विश्व धर्मसंसद में ऐतिहासिक भाषण दिया था.
1907-पहली बार इतिहास में कृत्रिम तेल का निर्माण हुआ। इस नये पदार्थ का आविष्कार स्काटलैंड के रसायनशास्त्री जेम्ज़ यांग ने किया था। यांग, पत्थर के कोयले की खदान के मालिक थे और उनके पास एक प्रयोगशाला थी पत्थर के कोयले के आसवन से उन्होंने कृत्रिम तेल बनाने में सफलता प्राप्त की थी.
1927-हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सम्मानित कवि कुंवर नारायण का जन्म हुआ था.
1936-हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के विद्वान विष्णुनारायण भातखंडे का निधन हुआ था.
1952-हॉलीवुड फिल्मों के स्टार चार्ली चैपलिन को अमेरिका वापस आने से रोक दिया गया था.
1955-अर्जेंटीना की सेना और नौसेना ने विद्रोह कर राष्ट्रपति जुआन पेरोन को पद से हटाया था.
1957-अमेरिका ने नेवादा के रेगिस्तान में पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.
1958-भारतीय गायक, संगीतकार और अभिनेता लकी अली का जन्म हुआ था.
1962-भारत की उत्तरी सीमा पर चीन द्वारा आक्रमण किया गया था.
1965-अंतरिक्ष एजेंसी नासा के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का जन्म हुआ था.
1977-भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का जन्म हुआ था.
1982-स्कॉट फाहमैन ऑनलाइन संदेश का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति बने थे.
1988-इस्राइल ने परीक्षण उपग्रह होरिजोन-आई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था.
1996-ग्वाटेमाला और वामपंथी विद्रोहियों की सरकार ने लंबे समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति संधि पर हस्ताक्षर किया था.
2000-कर्नम मल्लेश्वरी ने ओलंपिक में भारोत्तोलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था.
2007-साइबर वॉर की सम्‍भावना को देखते हुए अमेरिकी एयरफ़ोर्स ने अस्‍थायी कमांड का गठन किया था.
2008-सर्वोच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए शुरू किए गये शलवाजुड्यूम के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया था.
2009-गुजरात के गोधरा काण्ड के बाद भड़के दंगे की मामले की जाँच कर रहे नानावती आयोग ने राज्य में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा छह अन्य लोगों को तलब करने की मांग वाली याचिका का निबटारा किया था.
2011-नासा ने चांद और मंगल ग्रह के अलावा अंतरिक्ष यात्रियों को ब्रह्मांड के दूसरे ठिकानों पर भेजने के लिए स्पेस लाँच सिस्टम (एसएलएस) नामक 100 टन तक वज़न को अंतरिक्ष में ले जा सकने वाले एक भव्य रॉकेट की रुपरेखा तैयार की थी.
2011-अख़लाक़ मोहम्मद ख़ान शहरयार को उर्दू साहित्य में उनके योगदान के लिए 2008 का 44वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था.
2013-चर्चित लेखिका, सुमित्रानंदन पंत की मानस पुत्री सरस्वती प्रसाद का निधन हुआ था.
2014-एप्पल आईफोन 6 की बिक्री शुरु हुई थी.
महत्वपूर्ण दिवस-
एक समुद्री डाकू दिवस की तरह अंतर्राष्ट्रीय टॉक

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading