स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1517-मार्टीन लूथर ने विटेनवर्ग चर्च के द्वार पर अपनी 95 आपत्तियां चिपकाई थी.
1875-भारत के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ पटेल का जन्म हुआ था.
1889-भारत के प्रसिद्ध विद्वान, समाजवादी, विचारक, शिक्षाशास्त्री और देशभक्त नरेन्द्र देव का जन्म हुआ था.
1895-भारत के प्रथम क्रिकेट कप्तान सी. एन. नायडू का जन्म हुआ था.
1905-अमेरिका के सेंट पीटर्सबर्ग में क्रांतिकारी प्रदर्शन हुआ था.
1908-चौथे ओलंपिक खेलों का लंदन में समापन हुआ था.
1914-ब्रिटेन तथा फ्रांस ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
1922-कंबोडिया के राजा नोरोदम शिनौक का जन्म हुआ था.
1922-अमेरिकी अभिनेत्री बारबरा बेल जेड्स का जन्म हुआ था.
1925-कोतय्य प्रत्यगात्मा का जन्म हुआ था.
1943-भारतीय वैज्ञानिक और इसरो के भूतपूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर का जन्म हुआ था.
1953-बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ था.
1959-सोवियत संघ तथा मिस्र ने नील नदी पर अस्वान बांध बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.
1962-असम के 14वें मुख्यमंत्री और भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद सर्बानन्द सोनोवाल का जन्म हुआ था.
1966-भारत के मशहूर तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया था.
1975-बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक सचिन देव बर्मन का निधन हुआ था.
1982-पोप जॉन पॉल ने द्वितीय स्पेन जाने वाले पहले बिशप बने थे.
1984-भारत की चौथी प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का निधन हुआ था.
1996-रासायनिक अस्त्र प्रतिबंध संधि को लागू करने के लिए आवश्यक 65 देशों की मंजूरी मिली थी.
2003-हैदराबाद में आयोजित अफ़्रोएशियन हॉकी चैम्पियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराकर स्वर्ण प्राप्त किया था.
2005-भारत की प्रसिद्ध पंजाबी एवं हिन्दी लेखिका अमृता प्रीतम का निधन हुआ था.
2008-भारत में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चे को गुप्त और अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराने सम्बन्धी विधेयक को केन्दीय मंत्रीमण्डल ने मंज़ूरी दी थी.
महत्वपूर्ण दिवस-
राष्ट्रीय एकता दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading