स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1509-अल्मीडा के बाद अल्फांसो द अल्बुकर्क भारत में दूसरे पुर्तग़ाली वायसराय बने थे.
1618-मुग़ल शासक औरंगज़ेब का जन्म हुआ था.
1822-दिल्ली में जल आपूर्ति योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया था.
1845-भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी वासुदेव बलवन्त फड़के का जन्म हुआ था.
1875-अमेरिका के बोस्टन में मैसाचुसेट्स राइफल एसोसिएशन की स्थापना हुई थी.
1876-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान् क्रांतिकारी भाई परमानन्द का जन्म हुआ था.
1889-स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल का जन्म हुआ था.
1911-अफ्रीकी देश मोरक्को और कांगो को लेकर फ्रांस तथा जर्मनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था.
1911-साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी सुदर्शन सिंह चक्र का जन्म हुआ था.
1924-वायोमिंग की नेली टेलो रॉस संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रथम महिला गवर्नर चुनी गई थी.
1925-लेखक और फ़िल्मकर्मी ऋत्विक घटक का जन्म हुआ था.
1929-शकुन्तला देवी, मानसिक परिकलित्र (गणितज्ञ) शकुन्तला देवी का जन्म हुआ था.
1932-प्रसिद्ध संगीतकार शंकर जयकिशन का जन्म हुआ था.
1934-भारतीय सिनेमा की एक उच्च श्रेणी की महिला फ़िल्मकार विजया मेहता का जन्म हुआ था.
1947-कश्मीर के बडगांव के मेजर सोमनाथ शर्मा को पहला परमवीर चक्र मिला था. हालांकि उन्हें यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया था.
1954-दार्जिलिंग में हिमालयन पर्वतारोहण की संस्थान की स्थापना की गई थी.
1957-ऑस्ट्रेलिया के 28वें प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का जन्म हुआ था.
1970-प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित शम्भू महाराज का निधन हुआ था.
1971-फ़िल्म अभिनेत्री तब्बू का जन्म हुआ था.
1984-ओ बी अग्रवाल एमेच्योर स्नूकर के विश्व चैंपियन बने थे.
1997-सियाचीन बेस कैम्प में सेना की आफ़ सिग्नल ने विश्व का सर्वाधिक ऊंचा एस.टी.डी. बूथ स्थापित किया था.
2000-संयुक्त राष्ट्र संघ में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने व विखंडनीय पदार्थों के उत्पादन पर रोक संबंधी जापान का प्रस्ताव में भारत के विरोध के बावजूद पारित किया गया था.
2008-बराक ओबामा अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading