स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1727-महाराजा जय सिंह द्वितीय ने जयपुर शहर की स्थापना की थी.
1771-पेशवा माधवराव प्रथम के छोटे भाई नारायणराव ने गद्दी संभाली थी.
1836-तमिल भाषा के विद्वान् और प्रख्यात समाज-सुधारक चिदंबरम पिल्लई का निधन हुआ था.
1893-ब्रिटिश पुरातत्वशास्त्री कनिंघम का निधन हुआ थी.
1901-फ़िल्मकार, अभिनेता वी शांताराम निर्देशक का जन्म हुआ था.
1910-भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक बटुकेश्वर दत्त का जन्म हुआ था.
1918-उत्तरपूर्वी यूरोपीय देश लातविया ने रूस से स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
1922-तुर्की के युवराज अब्दुल मजीद द्वितीय को खलीफा चुना गया था.
1928-पहली बार वॉल्‍ट डिजनी कंपनी का मैस्‍कॉट स्‍टीमबोट विली नजर आया था.
1948-बिहार की राजधानी पटना के पास स्टीमर नारायणी दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सौ लोग डूबे गये थे.
1962-परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक शैतान सिंह का निधन हुआ था.
1963-अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था.
1972-बाघ को राष्ट्रीय पशु चुना गया था.
1978-धीरेन्द्र नाथ गांगुली, बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक धीरेन्द्र नाथ गांगुली का निधन हुआ था.
1991-चार साल से बंधक बनाए गए ब्रितानी चर्च के दूत टेरी वेट को इस्लामी चरमपंथियों ने आज ही के दिन रिहा कर दिया गया था.
2017-अशोक चक्र से सम्मानित भारतीय वायु सेना के शहीद गरुड़ कमांडों में से एक ज्योति प्रकाश निराला का निधन हुआ था.
2017-भारत की मानुषी छिल्लर ने जीता मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading