स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1829-रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया था.
1866-अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना थी.
1910-रूस के प्रसिद्ध लेखक लियोन टॉलेस्ट्वाय का निधन हुआ था.
1917-यूक्रेन में गणराज्य घोषित हुआ था.
1917-कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना हुई थी.
1945-जापान ने अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की थी.
1955-पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया था.
1968-अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था.
1971-स्पेन के तानाशाह जनरल फ़्रैंको का निधन हुआ था.
1975-39 वर्षों तक स्पेन पर शासन करने वाले तानाशाह जनरल फ्रैंसिस्‍को फ्रैंको की मौत हो गई थी.
1981-अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया था.
1981-भास्कर उपग्रह को छोड़ा गया था.
1984-प्रसिद्ध शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ का निधन हुआ था.
1989-एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान बबीता फोगाट का जन्म हुआ था.
1994-अंगोला सरकार और यूनिटा विद्रोहियों के मध्य 19 वर्ष से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए लुसाका में शांति संधि सम्पन्न हुआ था.
1995-वेल्स की राजकुमारी डायना ने वेल्स के राजकुमार से अलगाव और अपने विवाहेत्तर संबंधों के बारे में बीबीसी टेलीविज़न पर खुल कर बात की थी.
1997-अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान कोलम्बिया फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित था.
1998-अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी किया था.
2014-भारत की प्रसिद्ध कवियित्री निर्मला ठाकुर का निधन हुआ था.
2009-बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि श्याम बहादुर वर्मा का निधन हुआ था.
2016-पी वी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम किया था.
2017-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी का निधन हुआ था.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading