स्टूडेंट जोनtoday's-history : जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जानें आज का इतिहास

राशिफल

1569-पहली लाटरी का शुभारम्भ इंग्लैण्ड में हुआ था.
1613-मुगल साम्राज्य के सम्राट जहांगीर ने ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में कारखाना लगाने की इजाजत दी थी.
1616-ब्रिटिश राजदूत सर थॉमस रो ने अजमेर में जहांगीर से मुलाकात की थी.
1759-अमेरिका के फिलाडेल्फिया में पहली जीवन बीमा कंपनी की शुरूआत हुई थी.
1779-चिंग थांग खोंबा मणिपुर के राजा बने थे.
1842-प्रसिद्ध अमरीकी दार्शनिक तथा मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स का जन्म हुआ था.
1860-भारत के प्रसिद्ध कवियों में से एक श्रीधर पाठक का जन्म हुआ था.
1922-डायबटीज के मरीजों को पहली इंसुलिन दी गई थी.
1942-जापान ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पर कब्जा किया था.
1944-भारतीय राजनीतिज्ञ शिबु सोरेन का जन्म हुआ था.
1945-यूनानी गृहयुद्ध में संघर्ष विराम हुआ था.
1954-बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले नोबल विजेता कैलाश सत्‍यार्थी का जन्‍म हुआ था.
1955-भारत के अख़बारी काग़ज़ का उत्पादन प्रारम्भ हुआ था.
1962-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अजय घोष का निधन हुआ था.
1966-जय जवान जय किसान का नारे देने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का निधन हुआ था.
1973-बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने मान्यता दी थी.
1973-भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का जन्म हुआ था.
1990-ध्रुपद-धमार शैली के गायक राम चतुर मल्लिक का निधन हुआ था.
1993-सुरक्षा परिषद ने खाड़ी युद्धविराम का उल्लघंन करने के लिए चेतावनी दी थी.
1995-सोमालिया में दो वर्ष से चल रहे संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अभियान समाप्त हुई थी.
1996-जॉर्डन के शाह हुसैन ने अपनी पहली सार्वजनिक यात्रा पर इजरायल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पहुंचे थे.
2001-भारत और इंडोनेशिया के बीच पहली बार रक्षा समझौता हुआ था.
2005-रिलायंस ने बी.एस.एन.एल. को 84 करोड़ रुपये चुकाया था.
2009-66 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में स्लमडॉग मिलियनेयर को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था.
2008-शेरपा तेनज़िंग के साथ माउन्ट एवरेस्ट के प्रथम आरोहनकर्ता और समाजसेवी सर एडमंड हिलेरी का निधन हुआ था.
महत्वपूर्ण दिवस-
लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading