स्टूडेंट जोनToday's-history:जानें आज का इतिहास
spot_img

Today’s-history:जानें आज का इतिहास

राशिफल

1316 – स्कौटलैंड के राबर्ट द्वितीय का जन्म हुआ था.

1700- छत्रपति शिवाजी महाराज के छोटे पुत्र राजाराम का सिंहगढ़ में निधन हुआ था.

1819- अमेरिका ने अपना पहला आव्रजन कानून पारित किया गया था.

1836– टेक्सास द्वारा मेक्सिको को आजादी दी गयी थी.

1866- सिलाई मशीन की शुरूआत निड्ल कंपनी एक्सेलसियर द्वारा सुई बनाने की शुरू की गई थी.

1869- उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्यपाल हरकोर्ट बटलर का निधन हुआ.

1901- दुनिया की पहली वायरलैस टेलीग्राफ कंपनी हवाई में खोली गयी थी.

1919- अंतरराष्ट्रीय मार्क्सवाद की पहली बैठक मास्को में आयोजित की गयी थी.

1932- राजनीतिज्ञ बसंत सिंह खालसा का जन्म हुआ था.

1949- भारत कोकिला कहलाने वाली मशहूर सरोजिनी नायडू का निधन हुआ था.

1956- मोरक्को ने फ्रांस से अपनी आजादी हासिल की थी.

1977- क्रिकेटर एंड्र्यू स्ट्रॉस का जन्म हुआ था.

1982 –अमरीकन अभिनेत्री जेसिका बील का जन्म हुआ था.

1982- बिहार की राजधानी पटना में महात्मा गांधी सेतु का उद्घाटन किया गया था.

1983- सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया गया था.

1986- भारतीय तीरंदाज खिलाड़ी जयन्तक तालुकदार का जन्म हुआ था.

1985 –अमरीकन फुटबाल के खिलाड़ी रैजी बुश का जन्म.

1995 – पेरू एवं इक्वाडोर के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए दोनों देशों के बीच में समझौता किया गया था.

2006 – भारत और अमेरिका के बीच नई दिल्ली में परमाणु पर ऐतिहासिक सम्पन्न हुआ था.

2009- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और रिलायंस पेट्रोलयम के निवेशको के बार्ड ने दोनों कम्पनियों के विल. के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading