स्टूडेंट जोनtoday's-history : जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जानें आज का इतिहास

राशिफल

1528-मुग़ल साम्राज्य वंश के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को हराकर चंदेरी के क़िले पर कब्ज़ा किया था.
1597-उदयपुर, मेवाड़ में शिशोदिया राजवंश के राजा महाराणा प्रताप का निधन हुआ था.
1780-देश के पहले समाचार पत्र हिक्की गजट या बंगाल गजट या कलकत्ता जनरल एडवरटाइजर का कोलकाता से प्रकाशन आरंभ हुआ था.
1896-भारत सेवा आश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज का जन्म हुआ था.
1916-प्रथम विश्व युद्ध में फ़्रांस पर जर्मनी ने पहली बार हमला किया था.
1947-भारत के मशहूर लेखक अशोक गुप्ता का जन्म हुआ था.
1949-निर्देशक टॉमी रमोन का जन्म हुआ था.
1953-संगीत नाटक अकादमी की स्थापना हुई थी.
1954-अभिनेत्री ओपरा विन्फ्रे का जन्म हुआ था.
1967-भारतीय अभिनेता बॉबी देओल का जन्म हुआ था.
1970-शूटिंग में ओलम्पिक-2004 रजत पदक जीतने वाले कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्म हुआ था.
1976-सोवियत संघ अंगोला में राजनीतिक समझौते के लिए सहमत हुआ था.
1979-भारत की सबसे पहली और दो इंजन वाली जंबो ट्रेन तमिलनाडु एक्सप्रेस को नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास रवाना किया गया था.
1983-स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख नेता पीलू मोदी का निधन हुआ था.
1992-भारत आशियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना था.
1993-किक्रेटर विनोद कांबली का टेस्ट में पदार्पण हुआ था.
1994-भारत सरकार ने एयर कार्पोरेशन एक्ट को रद्द किया था.
2002-भारतीय प्रशासनिक सेवा में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा मध्य प्रदेश की भूतपूर्व राज्यपाल सरला ग्रेवाल का निधन हुआ था.
2003-हिमाचल विधानसभा भंग हुआ था.
2006-भारत के तेंज इरफ़ान पठान टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बने थे.
2007-अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ज़मीन जैक्सन को हराकर लंदन के चैनल-4 के रियालिटी शो में बिग ब्रदर चैम्पियन बनीं थी.
2008-लोकसभा सदस्य भालचन्द्र, रमाकांत यादव और अखलास्क की सदस्यता , लोकसभा अधय्क्ष सोमनाथ चटर्जी द्धारा खत्म कर दी गई थी.
2008-मलयालम फिल्म अभिनेता भारत गोपी का निधन हुआ था.
2010-खिलाड़ी टॉम ब्रशशियर का निधन हुआ था.
महत्त्वपूर्ण दिवस-
बीटिंग द रिट्रीट

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading