स्टूडेंट जोनtoday's-history:जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history:जानें आज का इतिहास

राशिफल

1866-न्यूयॉर्क शहर में पशु क्रूरता निवारण के लिए हेनरी बेघ ने अमेरिकन सोसायटी की स्थापना की थी.
1875- स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्यसमाज की स्थापना की थी.
1889-राम चंद्र चटर्जी ने गर्म गुबारे में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय बने.
1894-भारतीय उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला का जन्म हुआ था.
1912- टाइटेनिक ने पहली और अंतिम यात्रा पर रवाना हुआ था.
1928-परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर धनसिंह थापा का जन्म हुआ था.
1952-भारतीय राजनेता नारायण राणे का जन्म हुआ था.
1982- भारतीय बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट-1ए ने सफल प्रक्षेपण किया था.
1984-उर्दू के प्रसिद्ध कवि व शायर नाजिश प्रतापगढ़ी का निधन हुआ था.
1986- भारतीय अभिनेत्री आयशा टाकिया का जन्म हुआ था.
1995-भारत के छठे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म हुआ था.
2001- तेहरान घोषणा पत्र के लिए भारत व ईरान के बीच हस्ताक्षर किया गया था.
2016-केरल के पुत्तिलिंग मंदिर में भीषण आग लगने से करीब 110 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading