स्टूडेंट जोनtoday's-history : जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history : जानें आज का इतिहास

राशिफल

1575- भारतीय मुग़ल बादशाह अकबर ने बंगाली सेना को तुकरोई की लड़ाई में पराजित किया था.
1707- मुगल साम्राज्य का आख़िरी शक्तिशाली मुग़ल बादशाह औरंगजेब का अहमदनगर में निधन हुआ था.
1716- राजा राव नंदलाल मंडलोई ने इंदौर शहर की स्थापना की थी.
1812- अमेरिकी कांग्रेस ने पहला विदेशी सहायता बिल पास किया था.
1839- भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक जमशेद जी टाटा का जन्म हुआ था.
1845- फ्लोरिडा में अमेरिका का 28वां राज्य बना था.
1847– टेलीफोन का आविष्‍कार करने वाले अलेक्‍जेंडर ग्राहम बेल का जन्‍म हुआ था.
1857- चीन और फ्रांस-ब्रिटेन के बीच युद्ध हुआ था.
1915- स्थापना नाका जो कि बाद में नासा बना था.
1919- मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध लेखक हरि नारायण आप्टे जी का निधन हुआ था.
1923- टाइम पत्रिका का पहली बार प्रकाशन हुआ था.
1939- महात्मा गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन का प्रारम्भ किया था.
1955- भारत के प्रसिद्ध अभिनेता और कॉमेडियन जसपाल भट्टी जी का जन्म हुआ था.
1976- कारगिल युद्ध में अद्भुत पराक्रम दिखाने के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित राइफलमैंन संजय कुमार जी का जन्म हुआ.
1982- उर्दू साहित्‍य के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्‍कार पाने वाले शायर फिराक गोरखपुरी का निधन हुआ था.
1983-सातवां गुटनिरपेक्ष सम्मेलन नयी दिल्ली में संपन्न हुआ था.
2002- भारत के राजनेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी. एम. सी. बालायोगी जी का आंध्र प्रदेश में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हुआ था.
2013-संयुक्त राष्ट्र ने विश्व वन्य जीवन दिवस के रूप में मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी.
महत्वपूर्ण दिवस-
विश्व वन्यजीव दिवस
विश्व हियरिंग दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading