स्टूडेंट जोनToday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

Today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1575 – मुग़ल बादशाह अकबर ने तुकारोई की लड़ाई में बंगाली सेना को हरा दिया था.

1707- औरंगजेब, भारत के मुग़ल बादशाह औरंगजेब का निधन हुआ था.

1839-भारत के उद्योगपति जमशेदजी टाटा का जन्म हुआ था.

1926– हिन्दी फ़िल्मों में प्रसिद्ध संगीतकार रवि का जन्म हुआ.

1955- प्रसिद्ध अभिनेत्री जसपाल भट्टी का जन्म हुआ.

1971- भारत-पाकिस्तान युद्ध की शुरुआत हुई थी.

1976 – परमवीर चक्र से सम्मानित किए गए राइफ़लमैन संजय कुमार का जन्म हुआ था.

1999- इस्रायली सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश अब्दुल रहमान को बनाया गया था.

1919 – प्रसिद्ध मराठी भाषी उपन्यासकार, नाटककार व कवि नारायण आपटे का निधन हुआ.

2000- अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायाधिकरण द्वारा क्रोएशिया के जनरल तिहोमिर ब्लास्किय को 45 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गयी थी.

2002- जी.एम.सी. बालायोगी,प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी.एम.सी का निधन हुआ था.

2006- फिलीपींस में आपातकाल हटाया गया था.

2007- पाकिस्तान ने हत्फ़-2 अब्दाली बेलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था.

2008 – केन्द्र सरकार द्वारा भ्रूण हत्या रोकने के लिए धन लक्ष्मी नामक नई योजना शुरू की शुरूआत की थी.

2009- स्मार्ट यूनिट योजना की शुरूआत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने की थी.

2009- श्रीलंका की टीम बस से लाहौर मैच खेलने जा रही थी, इस दौरान हथियारबंद हमलावरों ने गोलियां चलाई थी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!