स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1857-स्वतंत्रता संग्राम के पहले युद्ध के दौरान भारतीय सिपाहियों ने अंग्रेजों के अधिकारियों से दिल्ली पर कब्जा किया था.
1912- कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो का जन्म हुआ था.
1922-रेडियो स्टेशन केजीयू का हवाई में प्रसारण शुरू हुआ था.
1924- गॉटलीव डेमलर और कार्ल बेंज के स्वामित्व वाली कंपनियों का विजय कर मर्सिडीज बेंज कंपनी में बनाई गई थी.
1950-हिन्दी फिल्मो के अभिनेता सदाशिव अमरापुरकर का जन्म हुआ था.
1951-राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद ने नवनिर्मित सोमनाथ मंदिर का उद्घाटन किया था.
1960-पहली गर्भनिरोधक गोली बाजार में उपलब्ध कराई गई थी.
1965-बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान से 17 हजार लोगों की मौत हुई थी.
1985-इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड सिटी फुटबाल मैदान में आग लगने से 40 लोगों की मौत हुई और 150 लोग घायल हुए है.
1988- फ्रांस में परमाणु परीक्षण किया गया था.
1995-अमेरिका के न्यूयॉर्क में 170 से अधिक देशों ने परमाणु अप्रसार संधि का विस्तार करने का फैसला किया था.
1998-यूरोप की एकल मुद्रा यूरो का पहला सिक्का बना था.
1998-भारत ने राजस्थान के पोखरण अप्रसार संधि का विस्तार करने का फैसला किया गया.
2000-जनसंख्या घड़ी के मुताबिक में भारत की जनसंख्या एक अरब पहुंची थी.
2002-बांग्लादेश में नौका दुर्घटना में 378 लोग मारे गए थे.
2002-भोपाल सियासत की राजकुमारी एवं भारत की पहली महिला पायलट आबिदा सुल्तान का निधन हुआ था.
2007-इस्त्रायल ने हमास से जुड़ी रिफॉर्म एवं चेंज पार्टी को गैर-कानूनी घोषित किया था.
2010-भारतीय सर्वोच्य न्यायालय की संवैधानिक खंड़पीठ में एक महत्तपूर्ण निर्णय में कहा कि पंचायत और स्थानीय चुनाव में राज्य सरकार को आरक्षण देने का अधिकार है.
2011-भारत और पाकिस्तान ने लाहौर और अमृतसर के बीच बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति बनी थी.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading