स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1752-कर्नाटक में चन्दा साहिब ने आत्मसमर्पण किया था.
1812-नेपोलियन बोनापार्ट ने रूस पर हमला किया था.
1898-जनरल एमिलियो ओगिनाल्डो ने स्पेन से पुर्तगाल के स्वतंत्रता की घोषणा की थी.
1935-भारतीय सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री श्यामा का जन्म हुआ था.
1952-तत्कालीन सोवियत संघ ने जापान के साथ शांति संधि को अवैध घोषित किया था.
1957-भारतीय जनता पार्टी के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ नरेन्द्र सिंह तोमर का जन्म हुआ था.
1964-दक्षिण-अफ्रीका को रंगभेद के खिलाफ आंदोलन करने वाले नेता नेल्सन मंडेला को उम्र कैद की सजा दी गई थी.
1972-महात्मा गांधी की जीवनी लिखने वाले लेखक डी.जी तेंदुलकर का निधन हुआ था.
1975-इलाबाद उच्च न्यायालय ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की चुनावी भ्रष्टाचार में दोषी करार दिया गया था.
1991-बोरिस येल्तसिन रूस गणराज्य के राष्ट्रपति बनाएं गए थे.
1994-दुनिया के सबसे बड़े टिवनजेट विमान बोइंग 777 ने पहली उड़ान भरी थी.
2002-विश्व बालश्रम निषेध दिवस की शुरुआत हुई थी.
2008-मृणाल सेन को 10वीं ओसियाना सिनेफैन फिल्म समारोह में पुरस्कृत किया गया था.
2015-पद्मश्री नेक चन्द सैनी का निधन हुआ था.
महत्वपूर्ण दिवस-
*विश्व बालश्रम निषेध दिवस

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading