

जमशेदपुरः भारत वर्ष में पहली भारतीय महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले का निधन 10 मार्च 1897 को हुआ था. महद 10 वर्ष की आयु में उनका विवाह करा दिया गया था.शादी के बाद उनके पति ने पूरी पढ़ाई करवाई, जिसके बाद वे देश की पहली शिक्षिका नियुक्त की गई थी. उनका पूरा जीवन संघर्ष से भरा रहा. उनके पति ज्योतिराव का पढ़ाई के प्रति लगाव था. उनका जन्म महाराष्ट्र के नयागांव में हुआ था. सन् 1897 में महाराष्ट्र में प्लेग की बीमारी फैल हुई थी. इस बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए उन्होंने क्लिनिक खोला था. 10 वर्षीय प्लेग से पीढित बच्चे को वे गोद में उठाकर क्लीनिक ले जाने के कम्र में वे भी इस बिमारी का शिकार हो गई और उनकी मृत्यु हो गई.

1897- भारत की पहले बालिका विद्यालय की शिक्षिका सानित्रीबाई फुले का निधन हो गया था.
1922- महात्मा गांधी को दो वर्ष के लिए गिरफ्तार किया गया था, राजद्रोह के आरोप में.
1934- समाज सुधारक लल्लन प्रसाद व्यास का जन्म हुआ था.
1945- कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया का जन्म हुआ था.
1981- भारत के चित्रकार और अंतराराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आयरन नेल आर्टिस्ट तथा आविष्कारक वाजिद खान का जन्म हुआ था.
1998- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुहार्तो को सातवीं बार राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित किया गया था.
2003- उत्तर कोरिया द्वारा क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया.
2010- संसद में पहली बार राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया था.
2018– श्रीलंका में साम्प्रदायिक दंगो में दो लोगों की मृत्यु व दस लोग घायल हो गए.