स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1542-मुगल बादशाह अकबर का सिंध के अमरकोट में जन्म हुआ था.
1713-चार्ल्‍स मेसरी ने वर्लपूल गैलेक्‍सी की खोज की थी.
1773-चार्ल्स मेसीयर ने व्हर्लपूल गैलेक्सी की खोज की थी.
1877-प्रख्यात विधिवेत्ता, प्रमुख संसदीय नेता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी भूलाभाई देसाई का जन्म हुआ था.
1884-दुनिया का मानक समय ग्रीनविच मीन टाइम तय किया गया था, ग्रीनविच दक्षिण पूर्वी लंदन का हिस्सा है.
1892-छायाचित्र के जरिए पहली बार एडवर्ड एमर्सन बर्नार्ड ने डी-1892 टी नामक पुच्छल तारे की खोज की है.
1895-भारत की क्रिकेट टीम के प्रथम टेस्ट कप्तान सी. के. नायडू का जन्म हुआ था.
1900-पाकिस्तान से संबंध रखने वाले ऊर्दू भाषा के प्रसिद्ध सहित्यकार और ड्रामा लेखक इमतियाज़ अली ताज का लाहौर में जन्म हुआ था.
1911-भारतीय अभिनेता अशोक कुमार का जन्म हुआ था.
1914-गैरेट मोर्गन ने गैस मास्क की खोज की और उसका पेंटेट कराया था.
1921-इटली में जन्मी फ्रांसीसी अभिनेत्री और गायिका इअख़मोनतोन का जन्म हुआ था.
1923-मुस्तफा कमाल पाशा की सरकार द्वारा इस्तांबुल की जगह अंकारा को तुर्की की नई राजधानी बनाया गया था.
1923-मौसम का तीसरा तूफान को ओक्साका में आया यह तूफान पूर्वी प्रशांत बेसिन को पार कर अटलांटिक बेसिन में पहुंचने वाला पहला ज्ञात तूफान था.
1934-ग्रीक गायिका और राजनीतिज्ञ- ऐननमस कूरी का जन्म हुआ था.
1943-इटली ने जर्मनी के पूर्व मित्र राष्ट्रों के खिलाफ लड़ाई की घोषणा की थी.
1948-सूफ़ी भक्ति संगीत और कव्वाली के प्रसिद्ध गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ां का जन्म हुआ था.
1978-बोलवियन बोईग 707 के क्रैश हो जाने से 100 लोगों की मौत हो गयी थी.
1987-कोस्टारिका के राष्ट्रपति ऑस्कर आरियास को शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था.
1987-भारतीय गायक किशोर कुमार का निधन हुआ था.
1988-अमेरिका ने नेवाडा में परमाणु का परीक्षण किया था.
1999-कोलम्बिया विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्री प्रो. राबर्ट मुंडेल को नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी.
1999-अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे.
2000-दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति किम दाई जुंग को शांति को नोबेल पुरस्कार मिला था.
2000-फ़ुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों में से एक जरनैल सिंह का निधन हुआ था.
2002-अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लिए एक भारतीय छात्र का चयन हुआ था.
2002-जर्मनी ने स्वीडन को हराकर पहली बार विश्व कप फ़ुटबाल टूर्नामेंट जीता था.
2002-पहली बार मानव को लेकर चीनी अंतरिक्ष यान लांग मार्च 2 एफ़ उड़ान भरा था.
2002-नई दिल्ली में इंटरपोल सदस्य देशों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन प्रारम्भ हुआ था.
2004-प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेत्री निरुपा रॉय का निधन हुआ था.
2005-भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने सितंबर माह के बाद से बिना वसीयतनामा वाले हिंदू परिवारों के पैतृक संपत्ति के बंटवारे में किसी महिला या लड़की का परिवार के पुरुष सदस्य के बराबर हिस्सा मिलने का निर्णय दिया था.
2005-जर्मनी के प्रख्यात नाटककार हेराल्ड पिंटर को उसी साल का साहित्य का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की थी.
2008-रायबरेली में रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना के लिए दी गई ज़मीन के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिया था.
2011-दफ़्तरों में इस्तेमाल होने वाले हिंदी के कठिन शब्दों की जगह उर्दू, फ़ारसी, सामान्य हिंदी और अंग्रेज़ी के शब्दों का उपयोग करने के निर्देश दिया गया था. गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की सचिव वीणा उपाध्याय ने इस सिलसिले में सभी मंत्रालयों और विभागों को दिशा-निर्देश जारी किया था.
2011-भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने जून १९९७ में हुए उपहार थिएटर अग्निकांड मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पीड़ितों के लिए निर्धारित की गई मुआवजा राशि और सिनेमा मालिक अंसल बंधुओं पर लगाई गई दंडात्मक हर्जाना घटा दी गयी थी.
2013-मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भगदड़ से 109 लोगों की मौत हो गयी थी.
महत्वपूर्ण दिवस-
विश्व दृष्टि दिवस
अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading