स्टूडेंट जोनtoday's-history-जानें आज का इतिहास
spot_img

today’s-history-जानें आज का इतिहास

राशिफल

1574-सिखों के तीसरे गुरू अमर दास का निधन हुआ था.
1842-स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद्‌ और सामाजिक कार्यकर्ता एस. सुब्रह्मण्य अय्यर का जन्म हुआ था.
1847-प्रख्यात समाजसेवी, लेखिका और स्वतंत्रता सेनानी एनी बेसेंट का जन्म हुआ था.
1854-भारत में डाक टिकट का प्रचलन शुरू हुआ था.
1895-पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ां का जन्म हुआ था.
1901-स्वतंत्रता सेनानी एवं पंजाब के भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह कैरों का जन्म हुआ था.
1904-केरल के प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता और भारत के स्वतंत्रता सेनानी ए. के. गोपालन का जन्म हुआ था.
1919-हन्टर समिति की स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा किया गया था.
1919-हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी का जन्म हुआ था.
1922-अमेरिकी वकील और राजनितिज्ञ बर्क मार्शल का जन्म हुआ था.
1924-अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का जन्म हुआ था.
1927-प्रसिद्ध तमिल अभिनेता शिवाजी गणेशन का जन्म हुआ था.
1928-भारतीय राजनीतिज्ञ एवं दलित नेता सूरज भान का जन्म हुआ था.
1938-भारत के महान् बिलियर्ड्स खिलाड़ी माइकल फ़रेरा का जन्म हुआ था.
1945-भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का जन्म हुआ था.
1949-चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की शुरुआत हुई थी.
1949-जनरल माओ-त्से-तुंग द्वारा चीन जनवादी गणराज्य (पीपुल्स रिपब्लिक आफ़ चाइना) की घोषणा की थी.
1951-प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जी.एम.सी. बालायोगी का जन्म हुआ था.
1953-आंध्र प्रदेश में अलग राज्य बना था.
1960-नाइजीरिया यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्र हुआ था.
1966-राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत त्रिलोक सिंह ठकुरेला का जन्म हुआ था.
1967-भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना हुई थी.
1975-बंगला और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार तथा गायक सचिन देव बर्मन का जन्म हुआ था.
1978-लड़कियों की शादी की उम्र को 14 से बढा कर 18 और लड़कों का 18 से बढा कर 21 वर्ष किया गया था.
1979-भारत के क्रांतिकारी चन्दन सिंह गढ़वाली का निधान हुआ था.
1996-अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा पश्चिम एशिया शिखर सम्मेलन का उद्घाटन हुआ था.
1998-श्रीलंका में किलिनोच्ची एवं मानकुलम शहरों पर कब्ज़े के लिए सेना एवं लिट्टे उगवादियों के बीच हुआ संघर्ष में 1300 लोगों की मृत्यु हो गयी थी.
2000-सिडनी में 27वें ओलम्पिक खेल सम्पन्न हुआ था.
2002-एशियाड खेलों में स्नूकर प्रतिस्पर्द्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ था.
2003-नदियों को जोड़ने के सम्बन्ध में बांग्लादेश की आशंकाओं को भारत ने दूर किया था.
2004-इज़रायली प्रधानमंत्री एरियल शैरोन के मंत्रिमंडल ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर सैनिक कार्रवाई की योजना को मंजूरी दी थी.
2008-आतंकवादियों ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बम ब्लास्ट किया था.
महत्वपूर्ण दिवस
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस
अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस
अंतर्राष्ट्रीय शाकाहारी दिवस
विश्व मुस्कान दिवस – अक्टूबर का पहला शुक्रवार
विश्व बैले दिवस

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading