स्टूडेंट जोनTodays's-history:जानें आज का इतिहास
spot_img

Todays’s-history:जानें आज का इतिहास

राशिफल

1712- बहादुर दिल्ली का सातवाँ मुग़ल बादशाह शाह प्रथम का निधन हुआ था.

1802- फ्रेंच लेखक विक्टर ह्यूगो का जन्म हुआ था.

1832- पोलैंड के संविधान को हटाया गया था.

1853- पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में अंग्रेजों के खिलाफ पहला सैन्य विद्रोह किया गया था.

1858-असम शाही परिवार को फिर से गद्दी दिलाने के प्रयासों के कारण पियाली बरूआ और दीवान मणिराम दत्ता को फांसी पर चढाया गया था.

1863- अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को अमेरिकी मुद्रा अधिनियम पर हस्ताक्षर किए थे.

1886- गुजराती भाषा के युग प्रवर्तक माने जाने वाले रचनाकार नर्मद का निधन हुआ था.

1887- एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिज्ञ बेनेगल नरसिंह राव का जन्म हुआ.

1887- भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी का निधन हुआ था.

1903- भारत के दसवें मुख्य न्यायाधीश कैलाश नाथ वांचू का जन्म हुआ था.

1908- बांग्ला साहित्यकार लीला मजूमदार का जन्म हुआ.

1936- जापान में सेना का तख्तापलट किया गया था.

1946- पत्रकार एवं साहित्यकार मृणाल पाण्डे का जन्म हुआ था.

1957- गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला पतंग संग्रहालय शंकर केन्द्र स्थापित किया गया था.

1972- वर्धा के निकट अरवी में स्थित विक्रम अर्थ सेटेलाइट स्टेशन का भारत में चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि ने देश को समर्पित किया था.

1982- महिला टेनिस खिलाड़ी ली ना का जन्म हुआ था.

1991- सद्दाम हुसैन ने कुवैत से अपने सैनिकों को इराक़ी रेडियो पर वापसी की घोषणा की थी.

1922- अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम बौमॉल का जन्म हुआ था.

1922- ब्रिटिश अभिनेत्री मार्गरेट लीटन का जन्म हुआ था.

1928- इसरायली प्रधानमंत्री एरियल शेरॉन का जन्म हुआ था.

1932- अमेरिका के महान गायक जॉनी कैश का जन्म हुआ था.

1966- स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का निधन हुआ था.

1993- न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर बम हमले में छह लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे.

1995- कॉपीराइट मुद्दे पर चीन तथा अमेरिका के बीच समझौता किया गया.

1999- पांच ग्रैमी अवार्ड जीतकर रैप गायिका लॉरिन हिल ने नया रिकार्ड बनाया था.

2001- अफगानिस्तान के बामियान में बुद्ध की दो विशाल मूर्तियों को आतंकवादी संगठन तालिबान द्वारा नष्ट कर दिया गया था.

2001– क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन का निधन हुआ.

2004- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शंकरराव चव्हाण का निधन हुआ.

2004- मकदुनिया के राष्ट्रपति बेरिस ट्रेज कोवस्की की विमान दुर्घटना में मृत्यु हुआ था.

2006- परमाणु परिशोधन में रूस और ईरान के बीच समझौता हुआ था.

2011- अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने अरब देशों की बदलती राजनीतिक स्थिति के कारण देश में 19 साल पहले लगाए गए आपातकाल को आधिकारिक रूप से समाप्त किया गया था.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!