
जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने बेहद ही अच्छा प्रस्ताव उम्मीदवरों को दिया है. झारखंड सरकार के अर्बन डेवलपमेंट एंड डिपार्टमेंट द्वारा राज्य में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के लिए स्टेट मिशन में मैनजमेंट यूनिट (एसएमएमयू) और सिटी मिशन मैनेजर यूनिट (सीएमएमयू) द्वारा 16 पदों के वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. इस वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से विभाग द्वारा 16 एवं 17 अप्रैल 2021 को इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट udhd.jharkhand.gov.in पर लॉग इन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसी के साथ इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार को निर्धारित तिथि के अनुसार सुबह 9.30 बजे दिए गए पते पर पहुंचना होगा, जो जेयूपीएमआई बिल्डिंग, फर्स्ट फ्लोर, निगम प्रशासन निदेशालय, डीएचयूआरडब्ल्यूए, रांची – 834004 (झारखण्ड) है. दिए गए पदों में स्टेट मिशन मैनेजर के लिए 1 पद, सिटी मिशन मैनेजर के लिए 4 पद, कम्यूनिटी आर्गेनाइजर पदों के लिए 11 पद खाली हैं. इन तीनों पदों में इंटरमीडिएट 12वीं पास के उम्मीदवार भी उतीर्ण कर सकते है. जिसमें पांच वर्ष का अनुभव चाहिए. इसी के साथ 50 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. स्टेट मिशन मैनेजर के पद के एमबीए या दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा के साथ 5 वर्षों का अनुभव या स्नातक डिग्री के साथ 8 वर्षों का अनुभव चाहिए. इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है. सिटी मिशन मैनेजर पद के लिए एमबीए या दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा के साथ 3 वर्षों का अनुभव या स्नातक डिग्री के साथ 8 वर्षों का अनुभव चाहिए. वहीं आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है.