Upsc result – बारीडीह के मनीष भारद्वाज का यूपीएससी में चयन, जमशेदपुर का नाम हुआ रोशन, वर्तमान में बेगुसराय में है डीसीएलआर पद पर कार्यरत

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बारीडीह विजया गार्डेन के बंगला में रहने वाले टाटा स्टील यूआइएसएल के सेवानिवृत कर्मचारी लक्ष्मण सिंह और बागुनहातू मिडिल स्कूल की प्रिंसिपल रह चुकी कांति सिन्हा के छोटे बेटे मनीष भारद्वाज ने यूपीएससी की परीक्षा में 114वां रैंक हासिल किया है. मनीष भारद्वाज लक्ष्मण सिंह और कांति सिन्हा का छोटा बेटा है और शादीशुदा नहीं है. उनके बटे भाई तारकेश्वर भारद्वाज डीआरडीओ में काम करते है और ऑडिटर है. उनकी शादी हो चुकी है.(नीचे भी पढ़े)

उनकी दो बहन है, जिसमें से एक बहन कनाडा में और दूसरी यूरोप में है, जो दोनों वहां इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है और दोनों शादीशुदा है. घर का सबसे छोटा बेटा मनीष भारद्वाज ने यूपीएससी क्रैक कर परिवार का नाम रोशन किया है. उसने 11वीं की पढ़ाई डीएवी बिष्टुपुर से पूरी की जबकि मैट्रिक की परीक्षा सेंट मेरीज बिष्टुपुर से पूरी की. उसके बाद बंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स टेली कम्यूनिकेशन से बीटेक की डिग्री हासिल की. बंगलुरु में वे बॉस कंपनी मेंकाम करना शुरू किया, लेकिन नौकरी छोड़ दी और सरकारी नौकरी का प्रयास शुरू किया. (नीचे भी पढ़े)

उसने रेलवे की नौकरी के लिए परीक्षा दी, जिसमें वह टॉप किया. उनकी पोस्टिंग कॉमर्शियल इंस्पेक्टर के तौर पर धामरा पोर्ट में हुई. इसके बाद वे बीपीएससी की परीक्षा की और बिहार के हाजीपुर में डिप्टी कलेक्टर बने. अभी वे बेगुसराय में डीसीएलआर के पद पर पदस्थापित थे और यूपीएससी की तैयारी साथ साथ कर रहे थे. इसमें उन्होंने सफलता हासिल की है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!